acn18.com कोरबा / स्कूलों के साथ ही कोरबा के महाविद्यालयों में भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरु हो गई है। 18 जून से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरु हुई है,जो 8 जुलाई तक चलेगी। पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन रखी गई है। 10 जुलाई को प्रवेश की पहली सूची जारी की जाएगी,जबकि 14 जुलाई को दूसरी सूची जारी होगी। सूची में जिन जिन छात्रों के नाम सामने आएंगे उन्हें तत्काल आवेदन की हार्ड कॉपी और फीस जमा करनी होगी।
स्कूल और कॉलेजों के नतीजे घोषित होने के बाद अब प्रवेश की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। स्कूलों के साथ ही कॉलेजों में भी गहमा गहमी की स्थिती देखी जा रही है। पीजी कॉलेज कोरबा के साथ ही सभी कॉलेजों में 18 जून से प्रवेश की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है,जिसके तहत छात्रों से फॉर्म भरवाया जा रहा है। फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन रखी गई है। 8 जुलाई की रात 12 बजे तक फॉर्म लिया जाएगा,जिसके बाद 10 जुलाई को प्रवेश की पहली सूचना जारी होगी और 13 तारीक तक आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ ही फीस ऑफलाईन मोड पर जमा करनी होगी,जिसके बाद 14 जूलाई को दूसरी सूची जारी होगी।
हर साल की तरह इस साल भी फीस को लेकर मारामारी की स्थिती निर्मित हो सकती है,क्योंकि छात्रों के मुकाबले सीट की संख्या काफी कम है। ऐसे में मेरिट में आने वाले छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी,जिसके बाद ही बाकी के छात्रों के मौका मिलेगा।