acn18.com कोरबा/ एसईसीएल कॉलोनी स्थित एनसीडीसी शासकीय विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार की योजना से विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई। स्कूल के पहले दिन छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला।
विद्या की देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना करने के साथ संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया गया। यहां पर सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री दी गई। प्रधान पाठक रजनीगंधा पाठक ने बताया कि शिक्षण सत्र का पहला दिवस है। इसके अनुसार जो निर्देश हमें प्राप्त हुए हैं, उसके अंतर्गत यहां पर जरूरी कार्यों का संपादन किया गया है।
प्रवेश उत्सव में मुख्य रूप से उपस्थित संकुल केंद्र समन्वयक बाल गोविंद श्रीवास ने बताया कि 8 विद्यालयों की भागीदारी यहां पर हुई है। शिक्षन के वातावरण को बढ़ाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। प्रवेश उत्सव के साथ सभी संस्थाओं में अच्छे प्रकार से पठन-पाठन हो इसकी कोशिश की जाएगी।प्रवेश उत्सव क अवसर पर संस्था के शिक्षक शिक्षण गांव और विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की