acn18.com कोरबा/सूर्य उपासना का प्रमुख पर्व छठ पूजा 28 नवंबर से शुरू होना है। इस पर्व को 4 दिन तक मनाने की परंपरा है। आयोजन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रशासन ने शांति समिति की बैठक आयोजित की। आयोजकों के अलावा कई समाज के लोग इसमें शामिल हुए।
अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटोले और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के अलावा एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों व विभिन्न समाज से संबंध रखने वाले प्रतिनिधियों की उपस्थिति बैठक में दर्ज हुई। आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और सुझाव भी लिए गए। शासन ने हर स्तर पर पूजा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए वचनबद्धता दोहराई है। पूर्वांचल विकास समिति के पदाधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि खास तौर पर 48 घाटों को छठ पूजा के लिए सूचीबद्ध किया गया है और वहां पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की बात हुई है।मुस्लिम समाज की ओर से कहां गया है कि इस पर्व को संपन्न करने के लिए उसके द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा। अन्य सभी त्यौहार में भी यह परंपरा निभाई जाएगी।
कोरबा को मिनी इंडिया के नाम से जाना जाता है जहां पर देश के विभिन्न प्रांतों के लोग निवास करते हैं और हर कोई अपने अपने त्यौहार को विशिष्ट अंदाज में मनाते हैं। लोगों की इन्हीं कोशिश से यहां पर सौहार बना हुआ है