acn18.com हरदीबाजार / एसईसीएल की दीपका कोल परियोजना के विस्तारीकरण के लिए जमीन उपलब्ध कराने प्रशासन के अधिकारी किसानों की फसलों को भी नष्ट करने से नहीं चुक रहे। ग्राम मलगांव स्थित कुछ किसानों की जमीन पर लहलहा रहे फसलों पर बुलडोजर चलवा दिया। हालांकि किसानों ने काफी विरोध किया बावजूद इसके प्रशासन ने एक न सुनी।
दीपका क्षेत्र के ग्राम मलगांव में प्रशासन एसईसीएल के पक्ष में कार्रवाई कर रहा है। दीपका खदान विस्तार के लिए प्रशासन ने किसानों के खेतों पर बुलडोजर चलवा दिया। प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी मिली तब वे मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है,कि एक तो नौकरी और बसाहट मिल नहीं रही वहीं प्रशासन उनके हक को मारने में लगा हुआ है। इस संबंध में एसडीएम ने कहा,कि खेतों में जो फसल लगी थी उसके क्षतिपूर्ति के रुप में मुआवजा तत्काल दिया जायेगा,नौकरी के लिए प्रभावित हकदार नमांकन भरे इसकी प्रक्रिया चल रही है,साथ ही राजस्व निराकरण के मामलों के संबंध में शुक्रवार को गांव में शिविर लगाया जायेगा जिसमें ग्रामीण व भूस्वामी अपनी समस्या लेकर आये उसका निराकरण होगा।