acn18.com उज्जैन. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद एवं अभिनेता रवि किशन आज सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां रवि किशन ने बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती में शामिल हुए और दर्शन किए. उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए और पूजन अर्चन भी किया. सोशल मीडिया एक्स (X) पर जानकारी देते हुए लिखा, ”जय महाकाल ,,,भस्म आरती का सौभाग्य महाकाल महाराज ने दिया आज ,हर हर महादेव.”
रवि किशन ने दर्शन के बाद कहा कि मैं बाबा महाकाल का सेवक हूं और उन्हीं के चरणों का दास हूं. श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति और यहां सेवा कार्यों में लगे लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं, बाबा महाकाल के दर्शन करने का मेरा अनुभव अच्छा रहा है. अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मंदिर में की गई व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की और कहां की मैं उन्हें प्रणाम करता हूं.
अभिनेता ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर में कई कार्य किए गए. आज बाबा महाकाल ने अपने विधायक को राजा बना दिया. विश्व के राजा बाबा महाकाल ने मध्यप्रदेश का राजा डॉ. मोहन यादव को बनाया है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव में प्रचार के दौरान यहा आया था, तब मैंने बाबा महाकाल से कामना की थी कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बने. मेरे महाकाल ने मेरी बात सुनी और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बना दी. हर हर महादेव, महाकाल महाराज की जय.