Acn18.com/कोरबा शहर की यातायता व्यवस्था को सुधारने को लेकर पुलिस अब काफी गंभीर हो गई है। सड़क को पार्किंग स्थल बनाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब पुलिस सख्ती बरतने जा रही है,जिसके तहत बुधवार को यातायात पुलिस की नोडल अधिकारी नेहा वर्मा ने अपने कार्यालय में बुधवारी मंडी में सब्जी लाने वाले वाहन चालकों की बैठक ली और कहा,कि वे अपने वाहन सड़क पर खड़ी करने के बजाए सर्कस मैदान में खड़ी करेंगे,क्योंकि सड़क पर वाहन खड़ी करने से यातायात व्यवस्था बिगड़ती है और हादसों की आशंका काफी बढ़ जाती है। पुलिस ने यह भी कहा है,कि आदेश नहीं मानने वाले चालकों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
बुधवारी सब्जी मंडी के बाहर सड़क पर वाहन खड़ी करने पर होगी कार्रवाई,पुलिस ने वाहन चालकों की ली बैठक,सर्कस मैदान में दी पार्किंग की व्यवस्था
More Articles Like This
- Advertisement -