acn18.com नई दिल्ली । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के बीच हैदराबाद हाउस में लंबी बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने कई मुद्दों पर आपसी सहमति जताई है। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों का मुद्दा भी उठाया। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों के ऊपर लगातार हमलों की खबरें आ रहीं हैं। जिससे भारतीयों में इसकी चिंता बढ़ गई है।
हिंदू मंदिरों पर हमले के खिलाफ कार्रवाई करेगी आस्ट्रेलिया सरकार
आस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमले के संबंध में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने यह आश्वासन दिया है कि हम इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करेंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसका ऑस्ट्रेलिया में कोई स्थान नहीं है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पुलिस और अपनी सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से हर कार्रवाई करेंगे। तो वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
धार्मिक इमारतों पर हमलों को बर्दाशत नहीं करेंगे- ऑस्ट्रेलियाई पीएम
ऑस्ट्रेलियाई पीएम से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों की सुरक्षा के बारे में पीएम मोदी को आश्वासन दिया है। तो इसके उत्तर में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जो लोगों की आस्था का सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि हम धार्मिक इमारतों पर इस तरह के चरम कार्यों और हमलों को बर्दाश्त नहीं करते हैं, चाहे वे हिंदू मंदिर हों, मस्जिद हों, सिनेगॉग हों या चर्च हो।
हिंदू मंदिरों का पीएम मोदी ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि बीते दिन पीएम मोदी ने विभिन्न मुद्दों समेत ऑस्ट्रेलियाई पीएम से हिंदू मंदिरों पर हुए हमले की चर्चा की थी। पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह खेद का विषय है कि पिछले कुछ हफ्तों में ऑस्ट्रेलिया से नियमित रूप से मंदिरों पर हमलों की खबरें आ रही हैं। स्वाभाविक है कि ऐसी खबरें भारत में सभी को चिंतित करती हैं, हमारे मन को व्यथित करती हैं। बता दें कि बीते दिनों में कई बार ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हमले हुए हैं। जिसमें कई बार लोगों की जान भी गई है।