spot_img

अपशिष्ट भंडारण और प्रदूषण के मामले में हिमाद्री केमिकल्स पर कार्रवाई , केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 4 लाख की पेनाल्टी लगाई

Must Read

ACN18.COM कोरबा /तारकोल के विनिर्माण से जुड़ी कोरबा की हिमाद्री केमिकल्स एक बार सरकार ने कार्रवाई की है। अपशिष्ट भंडारण और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लापरवाही दिखाने पर उसके खिलाफ 4 लाख की पेनल्टी लगाई गई है। नियम शर्तों का उल्लंघन करने को लेकर हिमाद्री पर यह एक्शन लिया गया है।

- Advertisement -

कोरबा के झगरहा क्षेत्र में हिमाद्री केमिकल्स विगत कई वर्षों से हो रहा है। यहां पर तैयार होने वाला उत्पाद खतरनाक श्रेणी में शामिल है और इसे अधिकतम प्रदूषण इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है। कई मौकों पर इसकी गतिविधियों को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है और प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है। हाल में ही सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने माना कि यहां पर अपशिष्ट के भंडारण और उसके दुष्प्रभाव को नियंत्रण करने के मामले में लापरवाही बरती गई। इसलिए इस पर संज्ञान लिया गया।

बताया गया कि नियम 2016 के अंतर्गत नियम शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में कड़े प्रावधान किए गए हैं और हर शर्त के मामले में एक लाख की पेनल्टी की जाती है. इस तरह हिमाद्री केमिकल्स पर 4 लाख की पेनल्टी लगाई गई है।

बोर्ड की व्यवस्था के अंतर्गत जुर्माना की राशि निश्चित समय सीमा में राजकोष में जमा करनी होगी। इसी के साथ उन सभी व्यवस्थाओं को सुधारना होगा जिनकी उपेक्षा हिमाद्री केमिकल्स प्रबंधन ने अपने परिसर में की। वैसे भी कोरबा जिले में औद्योगिक गतिविधियों की निगरानी के लिए सरकार ने कारखाना निरीक्षक की नियुक्ति कर रखी है और उन्हें समय-समय पर ऐसे संस्थानों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई हैं। सवाल उठता है कि ऐसे अधिकारी अपने दायित्व को निभाने के मामले में कितनी ईमानदारी का प्रदर्शन कर रहे हैं

देखिए वीडियो : 40 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय का किया रेस्क्यू , ग्रामीणों और हाइड्रा की मदद से मिली सफलता

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -