acn18.com कोरबा / अलग-अलग कारण से नशे की दुनिया में प्रवेश करने वाला वर्ग आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। कोरबा के जिला अस्पताल परिसर में ऐसे तत्वों की हरकतें अब मुसीबत का कारण बन गई है। महिला सुरक्षाकर्मी से अभद्रता करने पर ऐसे तत्वों को सबक सिखाया गया।
कोरबा के सरकारी जिला अस्पताल क्षेत्र के कायाकल्प को लेकर विशेष काम किया जा रहा है। दूसरी ओर इसी इलाके में नशा करने वाले बिगड़ैल युवक अपनी हरकतों से कई प्रकार की समस्या पैदा करने में लगे हुए। इनके रवैया से हर कोई परेशान है। यहां तक की मामले में हस्तक्षेप करने पर नशेड़ीयों की ओर से सुरक्षाकर्मियों के साथ बदतमीजी भी की जाती है। ऐसे ही एक मामले को लेकर महिला सुरक्षाकर्मी ने सिविल लाइन थाना में शिकायत की और उत्पाती तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
जिला अस्पताल क्षेत्र में नशेड़ी की हरकत पर कार्रवाई,महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ कर रहे अभद्रता pic.twitter.com/6lk2gD1siO
— acn18.com (@acn18news) February 2, 2023
अवैध नशे पर रोकथाम के लिए कोरबा जिले में लंबे समय तक निजात अभियान चलाया गया और इसके जरिए बिगड़े हुए लोगों को लाइन पर लाने की कोशिश की गई। कोरबा के जिला अस्पताल में ओएसटी सेंटर ऐसे ही तत्वों को ठीक करने के लिए संचालित किया जा रहा है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि विशेष थेरेपी लेने के बाद भी नशेड़ी सुधरने के बजाएं अपनी ओछी हरकतों से दूसरों को परेशान कर रहे हैं। इन्हें ठीक करने के लिए कठोर कदम उठाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
बुधवारी बस्ती और बाजार में हुई कॉम्बिंग गश्त,अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस कर रही काम…देखिए वीडियो