Acn18.comअलीगढ़/यूपी के अलीगढ़ में अराजक तत्वों के बुलंद हौंसलों पर लगाम लगा पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। आपराधिक तत्व खुलेआम कानून को हाथ में ले रहे हैं बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिता निभा रही है। ताजा मामला हरदुआगांज थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां दो युवक हाथ में तमंचा लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोउ कर दिया। जिसमें से एक युवक की पहचान मोनू नागर के रुप में हो गई है,जो ग्राम इमलानी का निवासी है। इस संबंध में पुलिस ने बताया,कि वीडियो करीब 6 माह पुराना है,जो अब यहां नहीं रहता हालांकि पुलिस मोनू नागर की तलाश में जुटी है। इधर पत्रकार आकाश सूर्यवंशी का कहना है,कि मोनू नागर ने पांच 5 अप्रेल को वीडियो अपलोड किया था जिसका स्क्रीनशाॅट भी मौजूद है और उसकी पहचाल फेसबुक आईडी के आधार पर की गई है। आपको बता दें,कि मोनू नागर कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। इसके खिलाफ महुआ खेड़ा थानांतर्गत कमला नगर में एक पत्रकार के साथ मारपीट करते हुए 20 हजार रुपयों की लूट कर ली गई थी। पत्रकार ने बताया,कि आरोपी ने मेरे ससुरालियों के साथ मिलकर साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया था। उसने बताया,कि 26 मई 2022 को जब वो और उसकी पत्नी अपने प्लाॅट के पास पहुचंे तो मोनू नागर उसका भाई सहित दो गुंडो ने मिलकर उसके साथ मारपीट करते हुए 20 हजार रुपयों की लूट कर ली। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाया और 112 को सूचना दी इससे पहले की 112 की टीम मौके पर पहुंची आरोपी भाग खड़े हुए जिनके साथ उसकी पत्नी भी चली गई। मामले की शिकायत नजदीकी पुलिस चैकी में की लेकिन पुलिस ने अपराध दर्ज करने से साफ मना कर दिया। इस घटना में उसकी पत्नी का भी हाथ था तभी तो उसने पुलिस को मामला पति पत्नी का होने की बात कहकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही। आपराधिक प्रवृत्ती का युवक मोनू नागर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस से लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही है। मोनू बेखौफ होकर तमंचे के साथ वीडियो बनाता है फिर उसे अपलोड करता है। हालांकि दूसरे दिन अपनी आईडी से हटा भी देता है ताकी वो कार्रवाई से बच सके।