spot_img

कोयले की अवैध बिक्री करने पर आरोपी रवि गोयल गिरफ्तार, यार्ड से दो हाइवा के साथ 100 टन कोयला जब्त…

Must Read

रायपुर। यार्ड में अवैध तरीके से कोयले का भंडारण कर कारोबार कर रहे आरोपी रवि गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यार्ड से दो हाइवा के साथ 21 लाख रुपए मूल्य का अवैध तरीके से भंडारित 100 टन कोयला जब्त किया गया है.

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, पुलिस को शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिली कि रावांभाठा इण्डस्ट्रीयल एरिया में रवि गोयल नाम का व्यक्ति अपने किराये के यार्ड में अवैध रूप से कोयला डंप कर बिक्री करता है. सूचना पर खमतराई थाना स्टाफ ने यार्ड पर दबिश देकर करीबन 15-15 टन कोयले से भरे दो हाइवा सीजी 12 एस 3309 और सीजी 12 एस 3313 के साथ लगभग 70 टन कोयला सहित कुल 100 टन कीमत लगभग 6,00,000 रुपए रखे मिले.

विमल इन्कलेव, खमतराई थाना, रायपुर निवासी आरोपी रवि गोयल पिता श्याम गोयल (32 वर्ष) से कोयला रखने व भंडारण के संबध में पूछताछ करने व कागजात मांगने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. इस तरह से अवैध कोयला लेकर यार्ड में डंप करने और उक्त कोयला चोरी का होने के संदेह पर खमतराई थाना में अपराध क्रमांक 08/22 धारा 41 (1+4 ) जाफौ / 379 भादवि कायम कर आरोपी रवि गोयल की विधिवत गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही कोयला लाने, रखने व बेचे जाने के संबध में जांच की जा रही है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

संसद का शीतकालीन सत्र आज से:अडाणी-मणिपुर मुद्दे पर हंगामा संभव, वक्फ समेत 16 विधेयक लिस्ट में

acn18.com/  18वीं लोकसभा का तीसरा सत्र (शीतकालीन सत्र) सोमवार से शुरू होगा। जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान...

More Articles Like This

- Advertisement -