acn18.com बिलासपुर/ पुलिस अधीक्षक. संतोष सिंह द्वारा जिले में हो रहे् सोने एवम चांदी के जेवरात की चोरी की लगातार शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सतत् निगाह रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में अ. पु. अ. (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा एवं श्रीमान न.पु.अ., चकरभाठा, गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सतत निगाह रखी गई थी. जरिये मोबाइल फोन मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मानिकचौरी मेन रोड में एक व्यक्ति अपने पास में संदिग्ध रुप से सोने का जेवर रखा बेचने के फिराक में खड़ा है.सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के ग्राम मनिकचौरी पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी जयकिशन देवार पिता संजय देवार उम्र 36 साल निवासी बलौदाबाजार भैसा पसरा थाना व जिला बलौदा बाजार छ. ग. के कब्जे से पर्स के अंदर सोने के चटकन, मंगलसूत्र,झुमकी,सिक्का को समक्ष गवाहन जप्त कर चोरी के संदेह पर पूछताछ करने से आरोपी द्वारा चोरी का सामान होना स्वीकार किया जिस पर इस्त. क. 01/23 धारा 41 (1-4) जाफौ. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
ट्रेन से सोने का जेवर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चार लाख के जेवर जप्त
More Articles Like This
- Advertisement -