acn18.com कोरबा/ कोरबा के बुधवारी में संचालित सीएसईबी के डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह में हुए हादसे के दौरान एक सुरक्षाकर्मी की जान बाल बाल बच गई। प्लांट के भीतर एक ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण सुरक्षाकर्मी घायल हो गया जिसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले को दबाने का काफी प्रयास लेकिन हकीकत सामने आ ही गई। बहरलहाल सुरक्षाकर्मी का उपचार अस्पताल में जारी है।
शहर के निजी अस्पताल में घायल पड़े एक व्यक्ति का नाम राम सिंह कंवर है। राम सिंह कवंर बुधवारी में संचालित सीएसईबी के डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह में सुरक्षाकर्मी के रुप में पदस्थ है जो प्लांट के भीतर बुधवार की सुबह सुबह हुए हादसे में घायल हो गए या यूं कहे उनकी जान बाल बाल बच गई। एक ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण आज वे अस्पताल के बिस्तर पर पड़े है। सुबह करीब साढ़े पांच बजे सैम अहमद नामक व्यक्ति का ट्रेलर चालक वाहन को लेकर प्लांट के भीतर पहुंचा। वाहन को खड़ा कर वह पर्ची कटाने में व्यस्त था। हैंड ब्रेक नहीं लगाने के कारण ट्रेलर अपने आप पीछे होने लगा और जहां सुरक्षाकर्मी के बैठने के लिए गुमटी बनाई गई थी वहां जाकर टकरा गया। सुरक्षाकर्मी की किस्मत काफी अच्छी थी,जो उसकी जान बच गई नहीं तो कुछ भी हो सकता था।
हादसा होने के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मामले को दबाने का काफी प्रयास किया गया ताकी किसी तरह का विवाद न हो सके लेकिन फिर भी हकीकत सामने आ ही गई। बहराहल सुरक्षाकर्मी का उपचार अस्पताल में जारी है।