Acn18.com/राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर रोपवे से उतर रहे प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा और अन्य भाजपा से भरी ट्राली रोप से टूट कर अलग हो गई । ट्राली टूटने से पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा साहित इसमें सवार प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा और अन्य लोग घायल हो गए ।
बताया जा रहा है कि ट्राली में 6 लोग सवार थे। जिसमें राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह, मंदिर समिति के मनोज अग्रवाल और सुरक्षा कर्मी सवार थे। इस हादसे में भरत वर्मा को गर्दन और हाथ में चोट आई है। वहीं रामसेवक पैकरा को कंधे,पीठ और हाथ में चोट आई है। इस घटना के बाद प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा को राजनांदगांव के संजीवनी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
घटना को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा और अन्य भाजपा नेता जब मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे इसी वक्त उतरते समय अंतिम क्षण में ही ट्रॉली घूमने के दौरान व्हील के समीप रूप से टूट गई जिससे या हादसा हुआ है उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा महामंत्री भारत वर्मा को सर्वाइकल में चोट लगी है जिसका एमआरआई कराया जा रहा है ।
मां बमलेश्वरी मंदिर परिसर डोंगरगढ़ में रोपवे की ट्राली जहां रोप से टूटी वह सुरक्षित जगह था । ट्राली अपने अंतिम जगह पहुंच चुकी थी। जिससे एक बडा गंभीर हादसा टल गया । डोंगरगढ़ मंदिर परिसर के रोपवे में जो ट्राली टूटी वह वीआईपी ट्राली थी। ऐसे में यहां ट्राली के मेंटेनेंस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं । अगर वीआईपी ट्रॉली की ऐसी स्थिति है, तो फिर आम ट्रॉली का हाल क्या होगा,यह बड़ा सवाल है।