acn18.com बांकीमोंगरा/बांकीमोंगरा के एसईसीएल केंद्रीय अस्पताल मैं बिना टेंडर के कराए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान दीवाल गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। यहां पर घायल स्थिति में उसे उपचार नहीं दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है और जांच करने की बात कही है।
कटाइनार के खम्हण दिवाकर और मनहरण दास ₹400 प्रतिदिन की मजदूरी पर एसईसीएल अस्पताल बाकी मुंगरा के मरम्मत ई करण काम में यहां के एक कर्मचारी ने रखा था। जानकारी मिली की बिल सेक्शन से संबंधित कर्मचारी के द्वारा गोपनीय तरीके से यह काम कराया जा रहा था और इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं थी। काम के दौरान ही दीवार का एक हिस्सा गिर गया और उसकी चपेट में आने से खंभहन दिवाकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एसईसीएल अस्पताल में हुई घटना के बावजूद यहां पर उसे उपचार नहीं मिल सका।
इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कोई सहायता नहीं दी गई और ना ही काम कराने वाले कर्मचारी ने रुचि दिखाई। इस स्थिति में पीड़ित को ऑटो के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। घटना के कुछ घंटे बाद पीड़ित के पुत्र राजेश को जानकारी दी गई। जिस पर वह अस्पताल जाने निकला। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने इस घटना को लेकर प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मर्ग कायम किया है।
बाकी मोगरा के अस्पताल परिसर में यह घटना हुई है उससे पूरी संभावना है कि पुलिस तथ्यों के आधार पर इसकी जांच करेगी। इस मामले में एसईसीएल कर्मचारी की जवाबदेही तय होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
लेमरू के जातापहाड में मिला नरकंकाल, कपड़े के आधार पर परिजनों ने कंकाल की पहचान की