acn18.com कोरबा / कोरबा जिले में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का दौर जारी है। कोरबा-हाटी मार्ग पर एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है,जिससे एक घर में शादी समारोह की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। कोरबा-हाटी मार्ग पर दो बाइकों के मध्य जबरदस्त भिडंत हो गई,हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक में सवार दोनों नाबालिग बालक घायल हो गए। बताया जा रहा है,कि ग्राम सरईडीह निवासी दोनों नाबालिग तेज रफ्तार में जा रहे थे,इसी दौरान डोंगदरहा से अपनी बहन की शादी का कार्ड देकर लौट रहे युवक की बाइक उनसे टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया जबकि मृतक की लाश को चीरघर भिजवा दिया है।

