एसईसीएल की खदान में हुआ हादसा,मिट्टी धसकने से एक की मौत,दूसरा हुआ घायल,सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

Acn18.com/कोरबा में एसईसीएल की कोयला खदाने हादसे का पर्याय बन चुकी है। सुरक्षा मानकों में चूक होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं,और मजदूरों की जान जा रही है। गेवरा कोल माइंस में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ हादसा हुआ है,जहां मिट्टी धसकने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। खदान के भीतर रेलवे लाईन के निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है,कि खदान के भीतर त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन नामक ठेका कंपनी द्वारा रेलवे साईडिंग गेवरा में ड्रेनेज का कार्य कर रही है। कंपनी के दो मजदूर झारखंड निवसी विशाल नायक और दशरथ नायक एबी कोल स्टॉक के पास काम रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया। मिट्टी में दबे दोनों मजदूरों को एसईसीएल के विभागीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां विशाल नायक की मौत हो गई वहीं दशरथ नायक के कमर के नीचे गंभीर चोट लगी है जिसका उपचार जारी है। दीपका पुलिस को सूचना दे दी गई है,जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।