acn18.com जांजगीर/हत्या के तीन साल पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए जांजगीर जिले की चांपा पुलिस ने दो फरार आरोपियों को बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। पारीवारिक विवाद को लेकर 11 दिसंबर 2019 को धरमवीर नामक व्यक्ति की हत्या उसके ही पुत्र छोटू कुमार ने गला दबाकर कर दी थी। जिसके बाद उसकी मां,भाई और बहन ने शव को बोरी में भरकर चांपा के निधी भवन के पीछे तालाब में फेंक दिया था। मामले में मृतक की पत्नी पहले ही पकड़ में आ गई थी लेकिन मृतक के दोनों पुत्र फरार चल रहे थे जिन्हें पकड़कर जेल भेज दिया गया।
अपने पिता की हत्या कर पुलिस से नजरे चुराकर पिछले तीन साल से फरारी काट रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांजगीर जिले का है जहां चांपा थाना क्षेत्र में दिसंबर 2019 में यह घटना सामने आई थी। मृतक धरमवीर की हत्या किसी और ने नहीं बल्की उसके ही पुत्र छोटू कुमार ने पारीवारिक विवाद को लेकर गला दबाकर कर दी थी। फिर उसके शव को मां सोमोदेवी,भाई संदीप कुमार और बहन के साथ मिलकर बोरे में बांधकर निधी भवन के पीछे तालाब में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सोमोदेवी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था,जबकि दोनों पुत्र फरार चल रहे थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली,कि आरोपी का विवाह उसके गृहग्राम बिहार के मुंगेर जिले में होने जा रहा है,लिहाजा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस की सहायता से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में मृतक की पुत्री की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिसने लाश को ठिकाने लगाने में मां और भाईयों की सहायता की थी। पुलिस ने कहा है,कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बहरहाल पिता के हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों पुत्रों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।