Acn18.com/कोरबा में कोतवाली थानांतर्गत चाकूबाजी की एक घटना सामने आई है। मंगलवार की रात घर जा रहे रवि गुप्ता नामक युवक पर गोविंद सागर नामक युवक ने नशे में चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया,जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। सीतामढ़ी मोतीसागर क्षेत्र में यह घटना घटी है। बताया जा रहा है,कि घायल रवि गुप्ता की सीतामढ़ी में चाय की दुकान है। रात के वक्त अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। रास्ते में आरोपी गोविंद सागर अपने कुछ साथियों के साथ कैरम बोर्ड खेल रहा था। रवि द्वारा साईड मांगे जाने पर नशे ही हालत में बैठा गोविंद भड़क गया और गाली गलौच करते हुए उसकी जमकर पिटाई फिर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रवि को अस्पताल में भर्ती कराया। रवि ने बताया,कि गोविंद द्वारा क्षेत्र में गांजा और शराब का अवैध कारोबार किया जाता है,जिससे क्षेत्र का माहौल काफी खराब हो गया है और आए दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती है।
चाकूबाजी की घटना में युवक घायल,रुपयों की भी हुई लूट,नशे का अवैध कारोबार बना वारदात की वजह
More Articles Like This
- Advertisement -