Acn18.comकोरबा/ कोरबा के ग्राम भुजंगकछार में रहने वाला एक युवक भालू के हमले में गंभीर रुप से घायल हो गया है। युवक का नाम लखन सिंह है,जो ड्युटी से घर लौट रहा था,इसी दौरान रास्ते में तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। एसईसीएल की खदान मे काम करने वाला युवक अपनी ड्युटी समाप्त कर घर लौट रहा था,इसी दौरान रात दस बजे तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। काफी देर तक लखन का भालुओं के साथ संघर्ष चला,जिसके बाद भालू मौके से भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लखन को अस्पताल में भर्ती कराया।

