जहानाबाद में बिना हेलमेट बाइक चला रहा युवक (27) पुलिस चेकिंग देखकर भागा तो ASI ने 4 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और गोली मार दी। घटना मंगलवार की है। युवक को पीठ में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में ASI को हिरासत में ले लिया गया है।
युवक का नाम सुधीर है। वह नालंदा जिले के कोरथु गांव का रहने वाला है। पिता रविंद्र यादव ने बताया कि वह BA-पार्ट टू का छात्र है और पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी। गोली मारने वाले ASI का नाम मुमताज अहमद है। हालांकि पिता ने पहले गोली मारने का आरोप थानेदार चंद्रहास कुमार पर लगाया था।
पिता ने कहा- चंद्रहास कुमार अनंतपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उनका सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजरा। हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने के कारण वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। सुधीर को भागते देख पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने गोली मार दी। गोली युवक के पीठ में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।