Acn18.com कटघोरा/ दो बाइकों के मध्य हुए जबरदस्त भिडंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रामासिंह है,जो कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम आमाखोखरा का निवासी था। बताया जा रहा है,कि रामासिंह बारात गया हुआ था। बारात से वह अपनी दुपहिया वाहन से घर लौट रहा था इसी दौरान रास्ते में दूसरे बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रुप से घायल रामासिंह को उपचार के लिए पहले पोड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया लेकिन वहां से उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया,जहां उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
