spot_img

महाकुंभ में घूमने के दौरान युवक को अटैक, एडीएम बताकर प्रशासन से कराई खातिरदारी

Must Read

Acn18.com/यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ परिसर में घूमने के दौरान विक्रम कुमार जायसवाल को अटैक आ गया, जिसे छत्तीसगढ़ के कोरबा का होना बताया गया। उसे अस्पताल भिजवाकर उपचार दिया गया तो उसने अपना परिचय छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) के रूप में दिया। मामला धार्मिक जगह से जुड़ा हुआ था इसलिए प्रयागराज के प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और पीड़ित को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया। खबर के अनुसार यह जानकारी उत्तर प्रदेश के समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई जिससे यूपी के प्रशासन ने कोरबा जिले के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क किया। कोरबा जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके पास जो जानकारी है उसके हिसाब से संबंधित व्यक्ति के द्वारा कोरबा में अधिवक्ता होना प्रसारित किया गया। जबकि हमारे संगठन में इस नाम का कोई व्यक्ति पंजीकृत नहीं है। कोरबा जिला प्रशासन की ओर से भी कहा गया कि विक्रम कुमार जायसवाल के नाम से कोई भी एडीएम इस जिले में पदस्थ नहीं है। अब पूरे प्रकरण को लेकर कोरबा जिले के साथ-साथ प्रयागराज का प्रशासन इस विक्रम जायसवाल के बारे में गहराई से जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा है कि आखिर यह है कौन और उसने इस प्रकार की भ्रमित करने वाली जानकारी क्यों दी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एनएच में ओवर स्पीड कार डिवाइडर से टकराई, दो युवातियों की मौत, ड्राइवर गंभीर

Acn18. Com नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर चैत्मा के डिस्पोजल फैक्ट्री के पास हुए दर्दनाक हादसे में चार...

More Articles Like This

- Advertisement -