spot_img

प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को कुर्सी पर बैठाकर पार कराया जलमग्न सड़क, फिर मिली एम्बुलेंस की मदद

Must Read

बलौदाबाजार। जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोरदा लवन से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां सड़क के अभाव के चलते एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों और मोहल्ले के लोगों को लगभग आधा किलोमीटर कुर्सी पर बैठकर लाना पड़ा. जिसके बाद उसे एम्बुलेंस की सहायता मिली और उसे लवन लाया गया, जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया.

- Advertisement -

प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला मुकेश्वरी यादव तक एंबुलेंस इसलिए नहीं पहुंच सकी क्योंकि उसके घर तक जाने वाली सड़क की हालत बदतर है और दो से तीन फीट पानी भरा हुआ है. जिसके बाद लोगों ने महिला और बच्चे की जान बचाने के लिए उसे कुर्सी में बैठकर एम्बुलेंस तक लाए. फिलहाल बच्चा जच्चा दोनों सुरक्षित हैं. क्षेत्र में विकास के दावे पिटने वाले जनप्रतिनिधियों की इस घटना ने पोल खोल दी है.

बता दें कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रहे गौरीशंकर अग्रवाल का था जो वर्तमान में कांग्रेस की संसदीय सचिव शकुन्तला साहू का क्षेत्र है, जिसकी स्थिति आज काफी बदतर है. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग जनप्रतिनिधियों से लेकर कलेक्टर तक आवेदन दे चुके हैं. तकलीफों से अवगत करा रहे हैं पर हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. हमारी समस्या जस की तस है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ*

Acn18. Com.स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ 17 सितंबर 2024 को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

- Advertisement -