acn18.com सक्ती/ सक्ती जिले के नगर पंचायत डभरा में एक अनोखे बैंक का संचालन किया जाता है जहां सोने,चांदी व रुपए नहीं बल्की राम नाम की पुस्तिका जमा होती है। अंतर्राष्ट्री श्री सीताराम नाम का यह बैंक सीताराम छाया में संचालित होती है जहां करीब एक हजार भक्तों ने नाम लेखन पुस्तिका लेकर राम नाम की पूंजी लिखकर जमा करा रहे है। पूरे विश्व में इस बैंक की 136 शाखाएं संचालित है। ऐसी मान्यता है,कि बैंक में राम नाम की पूंजी जमा करने से सारे कष्ट देर हो जाते है।