spot_img

नाले में बह गया PDS के चावल से भरा ट्रक :बीजापुर में बरसाती नाला पार करते समय आया तेज बहाव; सुकमा बार्डर पर बाढ़ की स्थिति

Must Read

ACN18.COM बीजापुर/कोंटा/ छत्तीसगढ़ के बस्तर और महाराष्ट्र में हो रही तेज बारिश अब आफत बनने लगी है। लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। बीजापुर में रविवार को बरसाती नाला पार करने के दौरान PDS (सरकारी खद्यान्न) के चावल से भरा एक ट्रक बह गया। ट्रक के ड्राइवर की जान बच गई है। सूचना मिलने पर SDM, तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हादसा भोपालपट्नम क्षेत्र में हुआ है।

- Advertisement -
बरसाती नाले में बह गया चावल से भरा ट्रक।
बरसाती नाले में बह गया चावल से भरा ट्रक।

जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर PDS के चावल से भरा ट्रक लेकर मेट्टूपल्ली से होकर बहने वाले बड़ानाला को पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आ गई और इंजन बंद हो गया। इस पर ड्राइवर ट्रक से बाहर निकला। अभी किसी तरह की मदद मिल पाती, तभी नाले में पानी का तेज बहाव आ गया। ड्राइवर किसी तरह से भागकर किनारे पर पहुंचा। बहाव इतनी तेज था कि देखते ही देखते चावल सहित ट्रक नाले में बह गया।

तेलंगाना के भद्राचलम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की।
तेलंगाना के भद्राचलम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की।

महाराष्ट्र में गोदावरी उफान पर, बार्डर पर अलर्ट
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके कारण गोदावरी में बाढ़ की स्थिति हो गई। इसका असर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी पड़ा है। यहां के छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं। इसके देखते हुए सुकमा से लगते तेलंगाना के भद्राचलम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके अनुसार, रविवार रात तक श्रीप्रदा यल्लमपल्लि प्रोजेक्ट और लक्ष्मी बैराज में जल स्तर वॉर्निंग लेवल 43 फीट तक पहुंच जाएगा।

जवान सूरज आर।
जवान सूरज आर।

दो दिन पहले CRPF जवान बह गया था नाले में
दो दिन पहले बीजापुर जिले में ही CRPF की कोबरा बटालियन का एक बरसाती नाले में बह गया था। ऑपरेशन मानसून के तहत CRPF 210 बटालियन के जवान सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर बसें नक्सल प्रभावित गांव सिलगेर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे। शुक्रवार सुबह बरसाती नाले को जवान एक दूसरे का हाथ पकड़कर पार कर रहे थे। इसी दौरान जवान सूरज आर का हाथ छूटा और वह पानी में बह गया। शनिवार को उसका शव बरामद किया जा सका है।

‘पीएम पोर्टल’ पर अपशब्द और धमकीः समस्तीपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जानें कैसे पकड़ा गया शख्स

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने...

More Articles Like This

- Advertisement -