Acn18.comकोरिया/कोरबा के कटघोरा वनमंडल में उत्पात मचाने के बाद 15 हाथियों का दल कोरिया जिले में प्रवेश कर गया है। चिरमिरी रेंज के बंजारीडांड और बहालपुर में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। कई किसानो की फसलों को उनके द्वारा नुकसान भी पहुंचाया गया है। वन विभाग की टीम हाथियों की लगातार निगरानी कर रही है ताकी किसी तरह की जनहानी न हो सके।
प्रदेश में हाथियों की समस्या पिछले कुछ सालों से एक प्रमुख समस्या बनकर उभरी है। प्रदेश के कई जिलों में हाथी ग्रामीणों की लिए सिरदर्द बने हुए है। कोरबा के कटघोरा वनमंडल में जान माल का नुकसान करने के बाद करीब 15 हाथियों का दल कोरिया और एमसीबी जिले में प्रवेश कर गया है। चिरमरी और बैकुंठपुर रेंज में हाथियों की दस्तक से ग्रामीण काफी डरे हुए है। हाथी ग्राम बंजारीडंडा और बहालपुर से सटे जंगल में विचरण कर रहे हैं इस दौरान उनके द्वारा कई किसानों की फसल को भी नष्ट कर दिया गया है। हालांकि वन विभाग हाथियों की चहलकदमी पर नजर जमाए हुए है ताकी किसी तरह की जनहानी न हो सके।
आसपास के ईलाकों में मुनादी कर वन विभाग के अधिकारी लोगों को सचेत करने में लगे हुए हैं और उनके नजदीक नहीं जाने की सलाह दे रहे है।