spot_img

समंदर किनारे मिला ‘डरावना जीव’, देखते ही चीख उठा शख्स, डर से कांप गया कलेजा, देती है जोर का झटका!

Must Read

दुनियाभर में कई ऐसे अजीबोगरीब और खतरनाक जीव हैं, जो देखने में तो अजीब लगते ही हैं, साथ ही साथ बेहद खतरनाक भी होते हैं. सोचिए अगर इनमें से कोई जीव आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? निश्चित रुप से डर से आपकी चीख निकल पड़ेगी. ऐसा ही कुछ सिंगापुर में डेनिस चैन के साथ हुआ. डेनिस समंदर किनारे घूम रहे थे, तभी उनका सामना समुद्र तट पर “जहरीले कांटों” वाले एक विचित्र जानवर से हो गया. उसे देखते ही डेनिस डर गए और चीख उठे. फिर उन्होंने खुद को संभाला और उस जीव के पास गए. लेकिन डेनिस चैन को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, जब उन्होंने रेत में आधा दबा हुआ यह “दुर्लभ नजारा” देखा.

- Advertisement -

https://www.instagram.com/reel/C7GbxPfSK5J/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

डेनिस को उसे करीब से देखने पर उन्हें एहसास हुआ कि यह एक लंबी नाक वाला तारामंडल देखने वाला प्राणी था, जो आसमान की ओर देख रहा था. उन्होंने इसके बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई तो पता चला कि इन तीखी मछलियों की 50 से अधिक प्रजातियों का एक पूरा समूह है, जिनमें से कुछ में बिजली का झटका देने वाला अंग भी होता है. डेनिस को उस दुर्लभ जीव के खतरनाक डंक के बारे में पहले से ही पता था, लेकिन वह इस अजीबोगरीब मछली को देखने से खुद को नहीं रोक सके. डेनिस ने तुरंत उसका वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर डाल दिया. डेनिस को लगा कि ऐसा न हो कि ये दुर्लभ राक्षस जैसे दांतों वाली मछली रेत में वापस चली जाए. यह वीडियो वायरल हो गया, जिसे 5 करोड़ 41 लाख से ज्यादा बार देखा गया तथा दस लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -