Acn18.com कोरबा/ कोरबा के पाली क्षेत्र में जमीन विवाद का एक मामला काफी तूल पकड़ चुका है। गांव में मौजूद यादव परिवार की जमीन के कुछ हिस्से को एक वकील ने हथिया ली है,और उस पर अधिकारी जमाते हुए यादव परिवार के खिलाफ अपराध दर्ज करवा दिया है। लेकिन हैरत की बात ता ये है,कि एक व्यक्ति खुद को एसआई बताते हुए खुद को एसपी ऑफिस में पदस्थ होने की बात कह रहा है,कि और पाली से एसपी आफिस आने का दबाव बना रहा है,जिसका ऑडियो अब वायरल हो रहा है।
इस ऑडियो क्लिप को सुनकर आपको भी पूरा माजरा समझ में आ गया होगा। जिस व्यक्ति के द्वारा फोन लगाया गया है,वह अपना नाम अभिषेक शर्मा और पहचार एसआई होना बता रहा है। एसपी कार्यालय में खुद के पदस्थ होने की बात कहते हुए सामने वाले व्यक्ति को एसपी कार्यालय में आने का दबाव बना रहा है। व्यक्ति अपने परिवार के साथ जब एसपी कार्यालय पहुंचता है,तो उस नाम का एसआई वहां होता ही नहीं है। दरअसल यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। पाली में गितेश यादव अपने परिवार के साथ रहता है। गितेश यादव अपनी जमीन पर घर बना रहा है,जिसके जमीन के कुछ हिस्से पर पड़ोस में रहने वाला वकील रामेश्वर पड़वार ने नाली और सोखता बनाया गया है,इस आधार पर यादव परिवार की जमीन पर खुद का कब्जा होने का दावा कर रहा है। इतना ही नहीं अपने पेशे का धौंस दिखाते हुए उस पर स्टे लेने की बात भी कही जा रही है। अपनी ही जमीन पर जिस तरह से यादव परिवार घर नहीं बना पा रहा है और प्रताड़ना झेल रहा है,उससे परेशान होकर परिवार ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
गितेश यादव और उसका परिवार वकील से काफी प्रताड़ित है। गितेश यादव के घर पर पुलिस कर्मी भी आते हैं और थाना में आने की बात कहते हुए समझौता करने का दबाव बना रहे है। हालांकि यह मामला अब एसपी के पास पहुंच गया है,देखने वाली बात होगी,कि इस मामले में क्या कार्रवाई हेाती है।