spot_img

दर्री क्षेत्र के एक व्यक्ति की कोरोना से हुई मौत, किडनी की बीमारी से भी जूझ रहा था मृतक

Must Read

acn18.com कोरबा / पिछले 2 वर्ष तक बेसिक महामारी कोरोना ने कोरबा जिला में अपना जबरदस्त कहर बरपाया और सेंकडो लोगों की जान ले ली। जबकि बड़ी संख्या में लोगों को लंबे समय तक परेशान किया। व्यापक वैक्सीनेशन के साथ इस महामारी की रोकथाम की गई। इस बीच दरी क्षेत्र के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत होने की खबर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बताया जाता है कि मृतक की स्थिति काफी दिनों से काफी गंभीर थी।

- Advertisement -

विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के नए मामले सामने आने से लगातार सतर्कता बरती जा रही है। जबकि कुछ क्षेत्रों में उदासीनता का दौर जारी है। सुरक्षा संबंधी कारणों से लोगों से कहा जा रहा है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर ध्यान दें। इन सबके बीच कोरबा के जिला अस्पताल में भर्ती किए गए दरी क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना के लक्षण होने के साथ वह किडनी की समस्या से जूझ रहा था। कुछ दिन पहले ही परिजन उसे एम्स रायपुर से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे

स्वास्थ विभाग के अधिकारी ने बताया कि समस्या लगातार बढ़ रही है और हर दिन कैस निकल रहे हैं। वर्तमान में कोरबा शहर और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर 60 से 65 स्थानों पर कोविड-19 की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों को सतर्क रहने के साथ सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा है इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि लोगों को हर हाल में कोविड-19 प्रोटोकॉल बिहेवियर का पालन करना होगा।

बीते वर्षों के अनुभव कैसे रहे हैं यह लगभग सभी की जानकारी में है । जिस तरह से वर्तमान में स्थिति निर्मित हो रही है वह अपने आप में चिंताजनक है । जरूरत इस बात की है कि लोग अपनी सुरक्षा करने के साथ-साथ दूसरों के लिए खतरा बढ़ाने से बचें

विश्व आदिवासी दिवस पर मिलेगी 25 पहाड़ी कोरवाओं को नौकरी , वर्ष 2019 में 341 लोगों का हुआ था सर्वे

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -