spot_img

कुंभ जा रही यात्री बस हादसे का शिकार एक की मौत ,22 घायल ,देखिये वीडियो…

Must Read

acn18.com   जगदलपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक यात्री बस छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा पर वेंकटनगर के खैरझीटी गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। बस पहले से खराब खड़े ट्रेलर वाहन से टकरा गई। घटना में बस के क्लीनर की मौत हुई है, जबकि 22 अन्य यात्री घायल हो गए। इसमें कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है।

- Advertisement -

ये सड़क हादसा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से लगे मध्यप्रदेश के वेंकटनगर क्षेत्र में हुआ है। खैरझीटी गांव में हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक लगातार लापरवाही से वाहन चला रहा था। उन्होंने कई बार उसे तेज रफ्तार और बार-बार ओवरटेक करने से मना किया, लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया। नतीजतन वेंकट नगर के पास यह भीषण हादसा हो गया।
हादसे के बाद घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायलों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ यात्रियों की हालत चिंताजनक है, सभी का इलाज जारी है.
राहत और बचाव कार्य चल रहा है। गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की पूरी टीम, एडिशनल एसपी ओम चंदेल एसडीओपी श्याम सिदार ट्रैफिक टीआई यह नेतृत्व में मौके पर मौजूद हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

शिक्षिका के तबादले पर जिला शिक्षा अधिकारी को मिली फटकार, आदेश रद्द

ACN18.COM  बिलासपुर। हाईकोर्ट ने नियमों के विरुद्ध जारी एक शिक्षिका के अटैचमेंट आदेश को रद्द कर दिया है। अदालत...

More Articles Like This

- Advertisement -