spot_img

निगम में व्यापारियों की ली गई बैठक ,सड़क पर दुकानदारी नहीं चलाने की दी गई नसीहत ईतवारी बाजार में संचालित मटन मार्केट के खिलाफ होगी कार्रवाई

Must Read

acn18com कोरबा/ कोरबा शहर की बदहाल चुकी यातायात व्यवस्था को संवारने की मंशा से व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक निगम के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारियों से कहा गया,कि वे अपनी दुकानदारी सड़क पर नहीं लगाएंगे। इतना ही नहीं ईतवारी बाजार में संचालित मटन मार्केट को जल्द हटाया जाएगा इतना ही नहीं टीपी नगर में सड़क किनारे अवैध रुप से खड़ी वाहनों को भी हटाया जाएगा।

- Advertisement -

कोरबा शहर की बेतरतीब हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर निगम के सभागार में आयुक्त,एसडीएम,यातायात डीएसपी सहित व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मीडिया को जानकारी देते हुए चेंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने बताया,कि व्यापारियों से कहा गया है,कि अपनी दुकानदारी सड़क पर नहीं लगाएंगे। ईतवारी बाजार में लगने वाले अस्थाई मटन मार्केट को जल्द ही हटाया जाएगा जिसके खिलाफ काफी शिकायत आ चुकी है। इतना ही नहीं टीपी नगर क्षेत्र में सड़क पर खड़ी वाहनों को भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी व्यवस्था बन सके।

बैठक के दौरान जिन विषयों पर चर्चा की गई है इगर उनका जमीन स्तर पर क्रियान्वयन होता है,तो निश्चित ही शहर की यातायात व्यवस्था काफी हद तक सुधर जाएगी और लेागों को आने जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

नौकरानी रखे हैं तो रहिए सावधान : मालकिन का लॉकर तोड़कर 10 लाख का जेवरात की थी पार

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -