Acn18.com/कोल इंडिया की सबसे बड़ी कोयला खदान दीपिका के रेलवे साइडिंग के समीप मालगाड़ी से ट्रक टकरा गया ।इस टक्कर के कारण मालगाड़ी का आखिरी डिब्बा पटरी से उतर गया।
बताया जाता है की रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही मालगाड़ी अपनी गति से आगे बढ़ रही थी। यहां तैनात किया गया सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था इसलिए संकेत के अभाव में एक ट्रक चालक तीव्र गति से रेलवे क्रॉसिंग की ओर आया मालगाड़ी की गति अचानक कम होने के कारण ट्रक चालक ट्रक की गति पर नियंत्रण नहीं कर सका और ट्रक जाकर मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे यानी गार्ड के डिब्बे से टकरा गया ।टक्कर इतनी तेज थी की मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया ।
इस घटना से एसईसीएल और रेल प्रबंधन दोनों की लापरवाही उजागर हो गई है। बिना फाटक की रेलवे क्रॉसिंग और फिर वहां आवश्यकतानुसार आवागमन करने वालों को संकेत देने के लिए जिन सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है वह भी आज रेलवे क्रॉसिंग के पास मौजूद नहीं थे जिसके कारण यह घटना घटी है।
मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर जाने के कारण रेलवे ट्रैक से कोल परिवहन प्रभावित हुआ है