spot_img

छत्तीसगढ़िया समाज का बड़ा हिस्सा राजनीतिक प्रकाश पुंज से दूर – रमेश यदु

Must Read

Acn18.com/गाड़ा समाज द्वारा बा़जा आयोग बनाने की मांग सहित निगम,आयोग की नियुक्ति में हो समान सहभागिता

- Advertisement -

रायपुर – सरकार गठन के बाद विभिन्न आयोग व निगम के पदों पर नियुक्तियां जारी की जा रही हैं, लेकिन अभी तक छत्तीसगढ़िया समाज के एक बड़े हिस्सा को दूर रखा गया है, जिससे उपेक्षित करने के आरोप के साथ आक्रोश होना स्वाभाविक है, इस संबंध में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने पत्र जारी कर मुख्यमंत्री व संगठन प्रमुखों को अवगत कराते हुए वंचित समाज को उचित स्थान देने की मांग किया है, वहीं गाड़ा समाज के द्वारा बाजा आयोग का गठन के मांग को रखते हुए वंचित समाजों में पनिका मानिकपुरी समाज, कोलता समाज, अहिरवार समाज, गडेरी समाज , राठौर समाज, यादव समाज, कहरा समाज , सारथी समाज, कंडरा बसोड समाज, नागरची समाज, धाकड़ समाज, देवांगन समाज, माली समाज, वैष्णव समाज, अमात्य गोंड समाज, सूर्यवंशी समाज, गहरा समाज, महार समाज, सुनार समाज , कुशवाहा समाज, लोधी समाज, व बया समाज,सोनकर समाज का उल्लेख कर निगम ,आयोग व मण्डल में इन्हें उचित स्थान देने का आग्रह किया गया है, पत्र में यह भी कहा गया है कि समाज के लोग काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व स्थानीय पदाधिकारी के रूप में कार्य करते हैं , तथा इस संबंध में प्रदेश प्रभारी जी के साथ समाज प्रमुखों की बैठक में बात रखा गया था, जिसमें पूर्ण रुप से सहमति व्यक्त किया गया, लेकिन अभी तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, व पिछड़ा वर्ग का एक बडा हिस्सा अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा है

श्री यदु ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में कई ऐसे समाज हैं जिनको एक नहीं बल्कि कई कई पदों में नियुक्त कर शासन व संगठन में शामिल किए हैं,लेकिन एक बड़े हिस्से को संगठन व सत्ता से दूर रखा गया है इससे स्पष्ट है कि सरकार तथा संगठन छत्तीसगढ़िया समाज की घोर उपेक्षा कर रही है उन्होंने मांग किया है कि आने वाले समय में अगर गठन हो रहा है तो सामाजिक प्रमुखों के साथ चर्चा कर पार्टी विचारधारा एवं समाज से जुड़े हुए व्यक्तियों को शामिल करें, जिससे समाज का हर व्यक्ति गर्वान्वित होगा,

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

गोपाल मोदी बनाए गए कोरबा भाजपा जिला अध्यक्ष 

    कुछ माह पहले ही मनोज शर्मा बने थे जिला प्रमुख भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने नगरीय निकाय चुनाव के समय...

More Articles Like This

- Advertisement -