Acn18.com/कोरबा में कटघोरा थानांतर्गत सिंघिया गांव में जबरदस्त हादसा हुआ है। 60 फिट उंपर पानी की टंकी से नीचे गिरने के कारण एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जिस टंकी से मजदूर नीचे गिरा है वहां पर काम चल रहा था। मृतक का नाम महेश्वर शर्मा था,जो बिहार के सहारनपुर जिले के वासुदेव क्षेत्र का निवासी था। बताया जा रहा है,कि देर रात खाना खाकर वह पानी की टंकी के उपर ही सो गया। सुबह जब लोगों ने देखा,कि वह नीचे पड़ा हुआ है और उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
60 फिट उंची पाटी की टंकी से नीचे गिरने के कारण मजदूर की मौत,खाना खाने के बाद सो गया था टंकी के उपर
More Articles Like This
- Advertisement -