Acn18.comकोरबा/ हाथियों का झुंड कोरबा शहर तक आ पहुंचा है. सर्वमंगला मंदिर के समीप बस्ती बस्ती सोनपुरी के आसपास 1 दर्जन से अधिक जंगली हाथियों का झुंड भ्रमण कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह वही हाथी हैं जो 2 दिन पहले हरदी बाजार के आसपास भ्रमण करते देखे गए थे. हाथियों के झुंड को सड़क पार करते और यत्र तत्र विश्राम करते देखकर ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग का अमला सोनपुरी के आसपास सक्रिय हो गया है.
कोरबा के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के समीप तक पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड…देखिए वीडियो
More Articles Like This
- Advertisement -