acn18.com कोरबा /प्रदेश के चार जिलों में विचरण करने के बाद कोरबा पहुंचे 13 हाथियों के दल पर वन विभाग लगातार नजरे जमाए हुए है। कोरबा शहर के नजदीक पहुंचने के बाद वन विभाग ने हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ दिया है जिसके बाद हाथी कोरबा वन परिक्षेत्र को छोड़कर करतला रेंज में पहुंच गया है। हाथियों के दल को भैषमा बीट के डोंगदरहा गांव के पास भूथामुड़ा तालाब के पास पानी पीते हुए देखा गया है। हाथियों का समूह करतला रेंज के कोई पहाड़ में प्रवेश कर गया है,जो कोटमेर घोटमार की तरफ लगातार आगे बढ़ रहा है।
कोरबा रेंज को छोड़कर करतला रेंज में प्रवेश किया हाथियों का दल ,वन विभाग लगातार कर रहा निगरानी …देखिए वीडियो pic.twitter.com/QdrZIZojEW
— acn18.com (@acn18news) February 12, 2023