acn18.com/ प्रदेश के सरगूजा जिले में एक बार फिर से हाथियों का दल पहुंच गया है जिससे ग्रामीणों के साथ ही मवेशियों की शामत आ गई है। जिले के लखनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत पटकुरा के घटोन में हाथियों की आमदगी से वन विभाग की चिंता काफी बढ़ गई है। बीती देर रात हाथियों का दल यहां पहुंचा और तीन मवेशियों की जान लेने के बाद जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। इस दौरान हाथियों ने खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुचंाया है। हाथियों की आमदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।