Acn18.com/प्रयागराज में मकर संक्रांति से प्रारंभ हुआ महाकुंभ का आयोजन महाशिवरात्रि तक चलेगा। भारत और विदेशों से बड़ी संख्या में हिंदू जन महाकुंभ में पुण्य स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। कोरबा के तुलसी नगर से हनुमान सेवा समिति से जुड़े हुए श्रद्धालुओं का समूह प्रयागराज के लिए रवाना हो गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पूजा अर्चना और स्वागत के साथ श्रद्धालुओं को रवाना किया।
कोरबा तुलसी नगर क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना और समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन करने में श्रद्धालु सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इनमें से साथ श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर पार्षद आरती अग्रवाल, पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल और रानी यादव सहित इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विभा यादव और कांग्रेस प्रत्याशी ने श्रद्धालुओं का स्वागत सत्कार किया। सभी श्रद्धालुओं को तिलक करते हुए अंग वस्त्र भेंट किए गए। उनके सुखद, सफल और मंगलमय यात्रा के लिए मंगल कामनाएं की गई।
हनुमान सेवा समिति के संरक्षक और अध्यक्ष ने भी इस अवसर पर श्रद्धालुओं का स्वागत कर शुभकामनाएं दी।
यात्रा पर रवाना होने से पहले हनुमान सेवा समिति ने अपने बैनर के साथ तुलसी नगर क्षेत्र में भ्रमण किया और अपने उद्देश्य के बारे में सभी को अवगत कराया।
श्रद्धालुओं का समूह प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर स्नान और काशी विश्वनाथ के दर्शन करते हुए औद्योगिक नगर कोरबा लौटेगा।