जंगल से भटककर जख्मी हालत में गांव पहुंचा हिरण,ग्रामीणों ने की रक्षा,वन विभाग को दी सूचना

Acn18.com/गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही जंगलो में पानी की कमी होने लगी है,जिससे जंगली जानवर पानी की तलाश में रिहायशी क्षेत्र का रुख करने लगे हैं,जिससे उनकी जान खतरे में पड़ते नजर आ रही है। ऐसा ही कुछ कोरबा के कनकी गांव में देखने को मिला जहां एक हिरण जगल से भटककर गांव के सरहियानार क्षेत्र में पहुंच गया। आवारा कुत्तों के हमले में हिरण घायल हो गया था। ग्रामीणों ने जब हिरण को कुत्तों से घिरा हुआ पाय तब उसे किसी तरह बचाकर सुरक्षित अपने पास रख लिया,जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और हिरण के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया और उसका उपचार किया जा रहा है।