spot_img

जय सिंह के स्वागत में उमड़ रहा है माताओं बहनों का जन सैलाब… देखिए वीडियो

Must Read

Acn18.com कोरबा। भले ही मतदान की घड़ी अभी दो हफ्ते दूर है, पर कोरबा की जनता तो जैसे पहले ही फैसला कर चुकी है कि उनका नेता कौन था, कौन है और कौन रहेगा। यह हुंकार कहीं और नहीं, बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल के जनसंपर्क अभियान में स्वस्फूर्त जुट रही लोगों की भारी भीड़ में सुनाई दे रही है। जैसे-जैसे यह प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है, उस भीड़ में यह गूंज भी तेज होती सुनी जा सकती है कि कल, आज हो या आने वाला कल, भैया जयसिंह ही उनके विधायक हैं और रहेंगे। जहां जा रहे हैं वहीं पुष्प वर्षा से स्वागत किया जा रहा। श्री अग्रवाल जिस गांव-गली और वार्ड में कदम रखते हैं, वहां माताओं-बहनों का जनसैलाब ऐसे उमड़ पड़ता है, जैसे उनके बीच उनका प्रिय भाई, मित्र, लाडला बेटा और घर का सदस्य आया हो। और फिर उस छोटी सी भेंट मुलाकात में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। हर दिल में बस यही पुकार सुनाई देती है कि जयसिंह भैया फिर एक बार कोरबा के विधायक बनकर शेष रह गई उनकी जरूरतों को पूरा करने कमर कस लें और मैदान में जुट जाएं।

- Advertisement -

कोरबा की जनता के लिए जयसिंह अग्रवाल सिर्फ एक ऐसा नाम नहीं, जिनकी कद्दावर शख्सियत से प्रभावित हजारों युवा उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए तत्पर रहते हैं। बल्कि वे एक ऐसे व्यक्ति भी हैं, जिन्होंने जनहित के अपने अनगिनत काम से क्षेत्र और जिले के लाखों घर-परिवारों में प्यार व भरोसे एक अटूट रिश्ता कायम किया है। इन रिश्तों का कोई एक नाम नहीं, बल्कि भावनाओं की मजबूत नीव पर निर्मित संबंधों की वह श्रृंखला है, जो जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री अग्रवाल के हर कार्यक्रम और छोटी-बड़ी जनसभा में यूं ही जुट जाने वाले जन-सैलाब का रूप लेकर स्वस्फूर्त उमड़ पड़ता है। जिस-जिस ने जयसिंह अग्रवाल को अपनी आंखों से राजनीति के पथ पर कदम रखते देखा, चलते, दौड़ते और उनके लिए कदम कदम पर लड़ते भी देखा, उनकी मुश्किल को अपना मानकर जूझते, हल करते देखा, उन सबकी जुबान में सिर्फ एक ही कामना सुनाई देती है, कि जयसिंह भैया ही चौथी बार भी हमारे कोरबा विधायक चुनकर एसेंबली जाएंगे। इस जन समूह में जयसिंह असंख्य बहनों के लिए वर्षो से सुख दुख के साथी रहे बड़े भाई हैं, तो हर मोड़ पर हाथ थामकर साथ साथ बढ़ने वाले सच्चे मित्र भी हैं। इन सबसे बढ़कर वे न जाने कितनी माताओं के लिए दत्तक पुत्र का भी दायित्व निभा रहे हैं, जिनका मजबूत सहारा बनकर हर मुश्किल को खुद पर लिया है और दुख दर्द को दूरकर सौगातों का पिटारा खोल दिया। उनके अपनेपन की झलक जहां अपने लाडले भैया की कलाई पर स्नेह की राखी बांधने पहुंचने वाली अनगिनत बहनों में रक्षाबंधन पर दिखाई देता है, हल षष्ठी पर उन्हें अपने आशीर्वाद का पोता लगाने पहुंचाने वाली माताओं की भावना में भी नजर आता है। इन सबके प्यार और स्नेह का ही असर है, जो आज जयसिंह अग्रवाल प्रचार अभियान में कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर जिस गांव, गली या वार्ड में कदम रखते हैं, लोग उस क्षेत्र के निवासी के तौर पर नहीं, बल्कि यह भाव लेकर खुद ब खुद उनके पास पहुंच जाते हैं, कि आज उनके परिवार का बेटा, भाई और दोस्त उनसे मिलने आया है। अपने बीच पहुंचे भैया जयसिंह अग्रवाल की जीत की कामना और ईश्वर से प्रार्थना के साथ बहनें अपने स्नेह व शुभकामनाएं लेकर तो माताएं अपने आशीर्वाद की पोटली लेकर अमूल्य दुआओं की अनमोल भेंट करने पहुंच जाती हैं।

देखिए हेडलाइंस 9 नवंबर 2023

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

CBI कोर्ट ने 3 आरोपी को 138 एनआई एक्ट में बाइज्ज़त बरी किया! जानें क्या है पूरा मामला

acn18.com/ रायपुर। मामला रायपुर क्षेत्र का है परिवादी शुभम अग्रवाल ने वर्ष 2016-17 में 04 लोगो को कृष्णकांत, आशीष,...

More Articles Like This

- Advertisement -