Acn18.comसूरजपुर/ सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र बरपारा की रहने वाली कक्षा दसवीं की छात्रा को पिता का डांट इतना बुरा लगा की उसने ब्लेड से गला काट लिया, जहा अधिक खून बहाव से छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई,, पिता ने भीषण गर्मी और धूप में घर से बाहर निकलने से मना किया था , जिससे नाराज होकर मृतिका ने अपनी जान ले ली, दरअसल मृतिका बरपारा गांव की रहने वाली थी, जिसने दसवीं की इस वर्ष परीक्षा दी थी, पिता ने धूप में घर से बाहर निकलने से मना किया था, और डाट दिया था जिससे दुखी होकर अपना गला काट लिए,जब बड़ी बहन रूम में आई तो देखा गले से खून निकल रहा हैं, वह जोर जोर से चिल्लाने लगी तब तक घर के लोग पहुच कर तुरंत अंबिकापुर अस्पताल लाया गया, जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं पिता का कहना है वह गुस्सैल तो थी पर मुझे क्या पता था कि इस बात से इतना नाराज़ हो जाएगी और अपनी पापा और पूरे परिवार को ऐसे छोड़ के चली जाएगी । फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है
कक्षा दसवीं की छात्रा को पिता का डांट इतना बुरा लगा की उसने ब्लेड से गला काट लिया
More Articles Like This
- Advertisement -