कोरबा जिले के सीमावर्ती थाना पसान क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकराकर जल उठी इस कार का चालक आग की चपेट में आकर मौके पर ही मौत को प्राप्त हो गया
चूंकि गाड़ी बुरी तरह जल गई थी शव की हालत भी पहचानने योग्य नहीं थी लेकिन पुलिस ने काफी कवायद के पश्चात आखिर मृतक की शिनाख्ति करवा ही ली और उसके घर तक पहुंच कर आवश्यक खानापूर्ति की जा रही है
सीमावर्ती पसान क्षेत्र में कार पेड़ से टकराकर लगी भीषण आग, चालक की जिंदा जलकर मौत, पहचान में जुटी रही पुलिस
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -