कोरबा में दर्री थानांतर्गत एनटीपीसी आवासिय परिसर में बीती रात एक कार में आग लग गई। रात करीब 12 बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है,कि कार डीपीएस स्कूल की तरफ जा रही थी,तभी कार पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई। हादसे के बाद चालक कार में फंसा हुआ था,जिसे पेट्रोलिंग पर निकले पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बचा लिया। हादसे में चालक घायल हो गया है,जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।
कोरबा में बीती रात जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। एनटीपीसी टाउनशिप के भीतर एक कार पेड़ से टकरा गई फिर उसमें आग लग गई। रात करीब 12 बजे यह हादसा हुआ जब चालक डीपीएस स्कूल की तरफ जा रहा था,तभी उसकी कार अनियंत्रित होकर पकड़ से टकरा गई। पेट्रोलिंग पर निकले पुलिस के जवानों ने जब कार को देखा तब जैसे तैसे कार से चालक को बाहर निकाला और उसे एनटीपीसी के अस्पताल भिजवाया। हादसे में चालक का एक पैर टूट गया है,जबकि उसके सिर पर भी चोट लगी है। पुलिस कर्मी ने बताया,कि अपने स्तर पर उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किय,लेकिन सफलता नहीं मिली तब दमकल कर्मियों को फोन कर उनकी सहायता ली गई।
पुलिस के जवानों ने बताया,कि चालक कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था,अगर वे सही समय पर नहीं पहुंचते तो वह जलकर मर भी सकता था। बहरहाल चालक के बच जाने से सभी ने रात की सांस ली।
दर्री से मणिपाल निंजा के साथ संतोष पटेल
पेड़ से टकराकर कार में लगी आग,कार में फंसे चालक को बचाया दो पुलिस कर्मियों ने,बाल बाल बच गई चालक की जान