spot_img

लावारिस पड़ा मिला अंग्रेजी शराब का जखीरा, पुलिस ने किया जब्त, आरोपी की तलाश जारी

Must Read

रायपुर. पुलिस ने मंगलवार को शहर में लावारिस पड़े अंग्रेजी शराब का जखीरा जब्त किया. अज्ञात आरोपी द्वारा अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से डंप कराया गया था. पुलिस ने कुल 20 पेटी शराब जब्त की है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ राखी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

- Advertisement -

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन की मंशानुसार सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है. जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है.

इसी कड़ी में मंगलवार को एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम खण्डवा पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लावारिस हालत में शराब रखा गया है. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पिताम्बर पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्रकार द्वारा प्रभारी एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और थाना प्रभारी राखी को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया. जिस पर संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान जाकर देखने पर पाया गया कि रोड किनारे अंग्रेजी शराब की कई पेटियां लावारिस हालत में रखी हुई है.

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लावारिस हालत में रखे अंग्रेजी शराब कुल 20 पेटी 960 जप्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना राखी में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -