acn18.com रजगामार / रजगामार के ग्राम मौहार में रहने वाली एक 13 वर्षीय किशोरी ने करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बोकरदा में रहने वाले अपने मामा के घर कीटनाशक का सेवन कर खुदकुशी कर ली। मृतका का नाम बिंदिया मंझवार है जिसने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तब वे बिंदिया को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रजगामार चैकी क्षेत्र के ग्राम मौहार में रहने वाली कक्षा सातवीं की एक स्कूली बिंदिया मंझवार ने अपने मामा के घर जहर का सेवन कर मौत को गले लगा लिया। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बोकरदा में रहने वाला उसका मामा अपने भांजी को लेकर आया हुआ था जहां दोपहर के वक्त उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। बिंदिया के द्वारा उल्टी किए जाने पर परिजन उसे लेकर पहले करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां के चिकित्सकों ने उसे मेडिकल काॅलेज अस्पताल में रिफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया और अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका को कीटनाशक कहां से मिला इस बात का पता नहीं चल सका हैं क्योंकि मामा के घर ऐसी कोई दवा नहीं थी।
बिंदिया के मौत के मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है,कि पढ़ने लिखने और खेलने कूदने के उम्र में उसने ऐसा क्यों किया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है। जांच के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा।