ककसाड़ के मई अंक का हुआ भव्य लोकार्पण,
छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष सुनील यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष निहारिका श्रीवास्तव, प्रांतीय संरक्षक वि.प्र. शर्मा, छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के कोंडागांव जिला इकाई की अध्यक्ष श्री सुनील यादव ने कोंडागांव में आयोजित एक भव्य तथा गरिमामय समारोह में जनजातीय सरोकारों की राष्ट्रीय पत्रिका “ककसाड़” के मई अंक का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में आगे पत्रकार महासंघ अध्यक्ष सुनील यादव के द्वारा नवनिर्वाचित जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई गई, तत्पश्चात पहचान पत्र तथा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया एवं आशीर्वचन वक्तव्य दिया गया ।
छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने कोंडागांव की नवीन जिला इकाई के गठन के साथ ही केंद्रीय संगठन की सर्वसम्मति से देश की अग्रिम पंक्ति के जुझारू किसान नेता तथा वरिष्ठ लेखक पत्रकार डॉ राजाराम त्रिपाठी को छत्तीसगढ पत्रकार महासंघ जिला कोंडागांव का संरक्षक के नियुक्ति की घोषणा की, तथा आगे इस कार्यक्रम में यह अल्प ज्ञात तथ्य भी बताया गया कि कैसे डॉक्टर राजाराम त्रिपाठी ने 1982-83 में सबसे पहले अपने अग्रज रमाशंकर बाजपेई, अनिल श्रीवास्तव जयप्रकाश झा के साथ मिलकर बस्तर जगदलपुर से जबरदस्त जुझारू तेवरों वाला समाचार पत्र “बस्तर टुडे” साप्ताहिक निकाला था, जोकि उन दिनों बहुचर्चित तथा लोकप्रिय समाचार पत्र माना जाता था। अर्थाभाव के कारण यह समाचार पत्र तो ज्यादा दिन नहीं चल पाया डॉ त्रिपाठी की लेखन यात्रा धीरे-धीरे ही सही पर आगे बढ़ते रही और विगत दस वर्षों से वे दिल्ली से प्रकाशित होने वाली देश की लोकप्रिय जनजातीय सरोकारों की देश की लोकप्रिय मासिक पत्रिका के संपादक हैं तथा देश-विदेश के विभिन्न लोकप्रिय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में विभिन्न विषयों दिन-प्रतिदिन उनके लेख/ कालम प्रकाशित होते हैं।
कार्यक्रम के अंतिम दौर में छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए महासंघ के जिला संरक्षक राजाराम त्रिपाठीजी ने सभी पत्रकार महासंघ के साथियों को पुरी लगन, मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने की बात कहते हुए कहा कि कोई भी आम जन जब अधिकारियों, नेताओं के आश्वासनो से जब थक हार जाता है अथवा किसी भी सबल द्वारा प्रताड़ित किया जाता है तो सभी जगह से निराश होने के बाद वह आप जैसे पत्रकारों की ओर ही आशा भरी नजरों से देखता है। इसलिए आपकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकारिता करना दो-धारी तलवार पर चलने की तरह है।
इस अवसर पर बालोद जिला अध्यक्ष बोधन भट्ट, नारायणपुर जिला अध्यक्ष विक्रम हलदार के प्रां. संरक्षक वि.प्र.शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश सदस्य वली अहमद आजाद, बस्तर संभाग के उपाध्यक्ष प्रोनीत दत्ता, कोंडागांव जिला अध्यक्ष सुनील यादव, उपाध्यक्ष संतोष मरकाम, महासचिव मिलन राय, कोषाध्यक्ष पंकज द्विवेदी, सचिव फागू यादव के साथ रायपुर शहर अध्यक्ष श्रीमती सीमा दुबे, रायपुर सदस्य रानी कन्नौजे वरिष्ठ समाजसेवी बैजनाथ यादव, वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर श्याम सिंह शहीद सहित बड़ी संख्या में जिले के गणमान्य पत्रकार एवं नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति दर्ज की गई।