Acn18.com/कवर्धा जिले में कछुए की तस्करी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी स्कॉर्पियो में कछुए की तस्करी कर रहे थे। सिटी कोतवाली पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से स्कॉर्पियो वाहन जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सहसपुर लोहारा की ओर से सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन क्रमांक- सीजी 07 एमए 4204 में कछुए की तस्करी हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग की। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर सीट के नीचे सफेद रंग की प्लास्टिक के थैले में एक जिंदा कछुआ बरामद किया गया। इसे आरोपी बेचने के लिए लेकर जा रहे थे।
इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मोहम्मद शब्बीर, बहादुर, राजेन्द्र कोठारी तीनों बेमेतरा जिला निवासी और शंकर लोधी और दिनेश लोधी दोनों सहसपुर लोहारा के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(1, 5) व 34 के तहत कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है।
भिलाई में भी पिछले साल 6 तस्करों को किया गया था गिरफ्तार
दुर्ग जिले में कछुआ तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया था। ये कछुआ तस्कर नागपुर महाराष्ट्र से कछुआ लाकर दुर्ग, भिलाई व आसपास के क्षेत्र में बेचते थे। पिछले साल अक्टूबर के महीने में भिलाई की नेवई पुलिस ने कछुआ की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक कछुआ जब्त किया गया था, जिसे बेचने के लिए ये लोग ग्राहक तलाश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 4 आरोपी नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले थे, वहीं दो तस्कर भिलाई क्षेत्र के थे।