Acn18.com/महिला सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार काम कर रही है। पुलिस ने अभिव्यक्ति एप इसी इरादे से लॉन्च किया है। महिलाएं अपने साथ होने वाली घटनाओं की शिकायत पुलिस थाना जाने के बजाय ऐप के माध्यम से कर सकती हैं। उरगा थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को इस ऐप की विशेषताओं से अवगत कराया गया।
विविध क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुई। महिला सशक्तिकरण पर आधारित गीतों की प्रस्तुति महिलाओं ने की। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए सुरक्षा के पहलुओं की जानकारी दी ।अभिव्यक्ति ऐप को एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड करने के साथ इससे किस तरह सहायता प्राप्त की जा सकती है, इसके बारे में महिलाओं को अवगत कराया गया।
उरगा पुलिस थाना प्रभारी तेज प्रताप यादव और स्टाफ के प्रयासों से आयोजित किए गए इससे कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका , मितानिन के अलावा दूसरे क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।