Acn18.com/आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। साल के अंत में चुनाव होना है लिहाजा संगठन विस्तार को लेकर आप पार्टी इन दिनों काफी सक्रीय नजर आ रही है। तिलक भवन में प्रेस वार्ता लेते हुए पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया,कि आगामी एक माह के भीतर ब्लाॅक स्तर से लेकर राज्य स्तर पर पार्टी पूरी तरह से खड़ी हो जाएगी। उन्होंने बताया,कि पार्टी प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ेगी और प्रयास रहेगा,कि अधिक से अधिक सीट हासिल कर सके।
दिल्ली,पंजाब और गुजरात विधानसभा की तरह आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। साल के अंत में होने वाले चुनाव को मद्देनजर पार्टी की तैयारियां शुरु हो गई है और संगठन विस्तार पर जोर दिया है। तिलक भवन में प्रेस वार्ता लेते हुए पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया,कि प्रदेश में अब तक पार्टी के डेढ़ लाख सदस्य बन गए है। 455 ब्लाॅक पर अध्यक्ष नियुक्त कर लिए गए है। वार्ड अध्यक्षों का चुनाव जारी है जबकि ग्रामीण ईलाकों में दस दस पंचायतों को मिलाकर सर्किल अध्यक्ष बनाने की तैयारी की जा रही है। आम आदमी पार्टी को पूरी उम्मीद है,कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया,कि वे शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश में आज भी शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार का हाल काफी बेहाल है। चुनाव में अगर उनकी सरकार बनती है,तो दिल्ली और पंजाब माॅडल को प्रदेश में लागू किया जाएगा मुफ्त में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराया जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी काफी आश्वस्त नजर आ रही है। पार्टी को पुरा भरोसा है,कि प्रदेश की राजनीति में वो बदलाव लाएगा। हालांकि ऐसा करना पार्टी के लिए आसान नहीं है। बहरहाल चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है देखने वाली बात होगी,कि कौन कैसा प्रदर्शन करता है।